समोसा
समोसा केवल भारत की ही नहीं तो पुरे विश्व में एक प्रसिद्ध व्यंजन हैं. समोसे को बनाने की रेसिपी यहाँ पढ़िए
- Category: North Indian
Ingredients
- 1 teaspoon तेल
- तेल तलने के लिए
- 1/4 teaspoon अमचूर पाउडर
- 1/4 teaspoon साबुत धनिया
- 1/4 teaspoon सौंफ
- 1/4 teaspoon जीरा
- 1 हरी इलायची
- काली मिर्च
- 1 दालचीनी, टुकड़ा
- नमक स्वादानुसार
- 2 teaspoons देसी घी
- 1 pinch हींग
- लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 1/4 teaspoon जीरा
- 1/4 teaspoon अदरक कद्दूकस किया हुआ
- 1 हरी मिर्च
- 2 tablespoons हरी मटर, उबले
- 2 आलू , उबाल कर छील ले
- 1/4 teaspoon अजवाइन
- 1 cup मैदा
Instructions
- मैदा, अजवाइन, पिघला हुआ देसी घी और नमक डालकर अच्छे से मिला ले. गे. थोड़ा सा पानी डाल कर कड़ा आटा गूंद . गीले कपड़े की सहायता से ढककर 1 घंटे के लिए छोड़ दे.
- एक कढ़ाई में खड़े मसाले भून ले. ठंडा होने पर उन्हें दरदरा पीस ले.
- कढ़ाई में तेल गरम करे. जीरा, हींग, मिर्च, अदरक को उसमे भून ले.
- उसम आलू, मटर, भुना मसाला डाल कर सेक ले.
- स्वादानुसार नमक और लाल मिर्च डाले. ५-१० मिनट सके. आपका भरावन तैयार हैं.
- आते के टुकड़े को बेले और धीरे से शंकु / कोन आकर तैयार कर.
- उसमे मसाला भरे और कोना पानी लगाकर दबा दे
- गरम तेल में पूरी तरह से सुनहरा होने तक तले
- समोसा का स्वाद चाय के साथ मजे से ले.